एसएसपी सचिन्द्र पटेल दोहरे हत्याकांड के आरोपी जो अस्पताल में भर्ती था। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस लाइन जा रहे थे। तभी रामगढ़ क्षेत्र में नेनी ग्लास के समीप एसएसपी की इनोवा के सामने अचानक ऑटो आ गया। ऑटो आते ही इनोवा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। गाड़ी के रुकते ही पीछे से आ रही पुलिस की जिप्सी एसएसपी की इनोवा से टकरा गई।
इस हादसे में जिप्सी में सवार एचसीपी कालीचरन, आरक्षी पुष्पेंद्र व ओमवीर घायल हो गए। हादसे के बाद वहां काफी लोग जुट गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया। हादसे का पता चलते ही सीओ सिटी इंदुप्रभा आरआई राम सिंह इमरजेंसी पहुंच गए। अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है।