scriptVIDEO: एसएसपी की गाड़ी से टकराई Escort में शामिल Zipsi, तीन Policeman घायल | Police Zipsi involve in SSP vehicle Escort collided, policemen injured | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: एसएसपी की गाड़ी से टकराई Escort में शामिल Zipsi, तीन Policeman घायल

— दोहरे हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ के बाद वापस पुलिस लाइन जा रहे थे एसएसपी।— सामने आॅटो आ जाने से एसएसपी गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे।

फिरोजाबादAug 10, 2019 / 10:46 am

अमित शर्मा

ssp escort

ssp escort

फिरोजाबाद। दोहरे हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस लाइन जा रहे एसएसपी की गाड़ी से उनके ही एस्कॉर्ट में शामिल पुलिसकर्मियों की जिप्सी टकरा गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एसएसपी की गाड़ी के सामने अचानक आॅटो आ जाने से यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें—

Double Murder Revealed: मजदूरों के सामने चांटा मारने से नाराज कारपेंटर ने की थी सास—बहू की हत्या, पुलिस ने कर दिया खुलासा, देखें वीडियो

रामगढ़ क्षेत्र का मामला
एसएसपी सचिन्द्र पटेल दोहरे हत्याकांड के आरोपी जो अस्पताल में भर्ती था। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस लाइन जा रहे थे। तभी रामगढ़ क्षेत्र में नेनी ग्लास के समीप एसएसपी की इनोवा के सामने अचानक ऑटो आ गया। ऑटो आते ही इनोवा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। गाड़ी के रुकते ही पीछे से आ रही पुलिस की जिप्सी एसएसपी की इनोवा से टकरा गई।
यह भी पढ़ें—

Raksha Bandhan Firozabad: रक्षाबंधन पर करेंगे ये काम तो मजबूत होंगे भाई—बहन के रिश्ते, देखें वीडियो

यह पुलिसकर्मी हुए घायल
इस हादसे में जिप्सी में सवार एचसीपी कालीचरन, आरक्षी पुष्पेंद्र व ओमवीर घायल हो गए। हादसे के बाद वहां काफी लोग जुट गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया। हादसे का पता चलते ही सीओ सिटी इंदुप्रभा आरआई राम सिंह इमरजेंसी पहुंच गए। अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है।

Hindi News / Firozabad / VIDEO: एसएसपी की गाड़ी से टकराई Escort में शामिल Zipsi, तीन Policeman घायल

ट्रेंडिंग वीडियो