पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। योगी सरकार में अधिकारियों की निरंकुशता किस कदर हावी है। इसका जीता जागता उदाहरण फिरोजाबाद के फरिहा नगर पंचायत में उस समय देखने को मिला जब नायब तहसीलदार किसी मामले की जांच करने नगर पंचायत आए और पत्रकार ने उनसे सवाल कर दिया। नायब तहसीलदार आग बबूला हो गए और पत्रकार को लात मार दी। लात मारते हुए पत्रकार ने वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें— साधु भेष में आया चोर मंदिर के दानपात्र को कर गया साफ, अब सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस यह था पूरा मामलाफिरोजाबाद के कस्बा फरिहा निवासी अविनाश गुप्ता की शिकायत पर नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी नगर पंचायत में जांच करने पहुंचे थे। जानकारी होने पर प्रिंट मीडिया से जुड़े अरविंद कुमार उर्फ मोनू जैन नगर पंचायत पहुंचे और जांच कर बाहर निकल रहे नायब तहसीलदार से जांच संबंधी जानकारी मांगी। उनके सवाल पूछने पर नायब तहसीलदार भड़क गए। उन्होंने पत्रकार को लात मारते हुए उसे धमकाया और वहां से चले गए। इस घटना से आहत पत्रकार ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध फरिहा थाने में तहरीर दी है। वहीं, मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। इस मामले में नायब तहसीलदार का कहना है कि उन्होंने किसी को लात नहीं मारी। उन्होंने पूछे गए सवाल का जवाब देने से इंकार किया था।
Hindi News / Firozabad / पत्रकार के सवाल पूछने पर जांच करने आए नायब तहसीलदार भड़के, लात मारकर हड़काया