scriptओवरब्रिज और सड़क के शुभारंभ में सांसदों ने घेरे भाजपा विधायक, लगाया श्रेय लेने का आरोप | MLA Manish Asija Controversy inauguration overbridge road in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

ओवरब्रिज और सड़क के शुभारंभ में सांसदों ने घेरे भाजपा विधायक, लगाया श्रेय लेने का आरोप

— भाजपा विधायक ने हाल ही में एक रेलवे ओवरब्रिज और एक फिरोजाबाद- जलेसर मार्ग चौड़ीकरण का शुभारंभ किया था।

फिरोजाबादMay 16, 2021 / 11:18 am

arun rawat

MLA Manish Asija

सड़क का शुभारंभ करते विधायक मनीष असीजा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोरोना संकट के बीच भाजपा विधायक द्वारा किए गए निर्माण कार्यो के शुभारंभ को लेकर सांसदों ने प्रश्नचिन्ह उठाते हुए श्रेय लूटने का आरोप लगाया है। हाल ही में भाजना विधायक ने दो कार्यो का शुभारंभ किया था।
यह भी पढ़ें—

ऑक्सीजन बढाने को जिले में बढ़ेगा हरियाली का ग्राफ लगेंगे 38 लाख पौधे

एक ब्रिज और सड़क का हुआ शुभारंभ
शहर की लेबर कॉलोनी में 45 करोड़ की लागत से रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया गया था। गुरुवार को शहर विधायक मनीष असीजा ने जिले के अन्य किसी जनप्रतिनिधि को बुलाए बिना ही ओवरब्रिज का शुभारंभ कर दिया। वहीं शुक्रवार को शहर विधायक ने ही फिरोजाबाद—जलेसर के 37.90 करोड़ की लागत वाले 19.90 किलोमीटर लंबे मार्ग का शुभारंभ कर दिया था। इसे लेकर फिरोजाबाद सांसद डॉ. चन्द्रसेन जादौन और आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस पर आपत्ति उठा दी। फिरोजाबाद सांसद ने विरोध जताते हुए कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में प्रॉटोकोल का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने राज्य सेतु निगत के अधिकारियों को पत्र भेजकर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें—

कोरोना की चपेट में आए जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों की मौत, आगरा और लखनऊ में चल रहा था इलाज
डीएम ने भी मांगा स्पष्टीकरण
डीएम चन्द्रविजय ने भी विभागीय अधिकारियों से जवाब मांगा है। इस पूरे मामले को लेकर आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विरोध जताते हुए कहा कि फिरोजाबाद—जलेसर मार्ग के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से 6 दिसंबर वर्ष 2016 में इसकी स्वीकृति ली थी। विधायक ने 37.90 करोड़ की लागत वाले 19.90 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का शुभारंभ करके श्रेय लूटने का काम किया है। इस रोड को बनाने के लिए उन्होंने तब से प्रयास शुरू किए थे जब वह टूंडला विधानसभा से विधायक थे और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

Hindi News / Firozabad / ओवरब्रिज और सड़क के शुभारंभ में सांसदों ने घेरे भाजपा विधायक, लगाया श्रेय लेने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो