डीएम चन्द्रविजय ने भी विभागीय अधिकारियों से जवाब मांगा है। इस पूरे मामले को लेकर आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विरोध जताते हुए कहा कि फिरोजाबाद—जलेसर मार्ग के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से 6 दिसंबर वर्ष 2016 में इसकी स्वीकृति ली थी। विधायक ने 37.90 करोड़ की लागत वाले 19.90 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का शुभारंभ करके श्रेय लूटने का काम किया है। इस रोड को बनाने के लिए उन्होंने तब से प्रयास शुरू किए थे जब वह टूंडला विधानसभा से विधायक थे और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।