scriptइस बार सुहागनगरी में 300 से अधिक पांडालों में विराजेंगे विघ्नहर्ता भगवान गणेश, दस दिनों तक चलेगा आयोजन | Lord Ganesha will visit more than 300 places in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

इस बार सुहागनगरी में 300 से अधिक पांडालों में विराजेंगे विघ्नहर्ता भगवान गणेश, दस दिनों तक चलेगा आयोजन

— गणेश पांडालों के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति, तहसीलों में अनुमति के लिए आने लगे आवेदन।

फिरोजाबादAug 30, 2019 / 09:31 am

अमित शर्मा

Lord Ganesh

Lord Ganesh

फिरोजाबाद। कभी मुंबई में मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी के त्यौहार की धूम अब सुहागनगरी में भी नजर आने लगीर है। गणेश महोत्सव को लेकर सुहागनगरी में गणेण पांडालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। विगत वर्ष जहां सौ से 150 पांडाल सजाए गए थे। वहीं इस वर्ष पांडालों की संख्या 300 के पार होने की संभावना है। पांडाल सजाने के लिए तहसीलों में अनुमति पत्र पहुंचने लगे हैं।
यह भी पढ़ें—

बंटवारे के वक्त भारतीय रेलवे के इस अहम रेलवे स्टेशन का 40 फीसद हिस्सा आया पाकिस्तान के हिस्से में, पढ़िये हैरान कर देने वाली कहानी

डबल हो जाएंगे पांडाल
शहर में गणेश चतुर्थी पर सजाए जाने वाले गणपति पंडाल की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का रुझान भी लगातार बढ़ रहा है। इस बार गणेश चतुर्थी महोत्सव दो सितंबर को शुरू होने जा रहा है। नगर में इस बार करीब 250 स्थानों पर धूमधाम से गजानन की मूर्तियां रखी जाएंगी। गणपति महोत्सव को लेकर जहां श्रद्धालु अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारी कर रहा है। गणपति महोत्सव 10 दिन तक चलेगा। इस दौरान शहर में सजने वाले पंडालों में हर रोज गजानन की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की जाएगी। हर पंडाल में आसपास के श्रद्धालु जुटेंगे। कांच नगरी गणपति के जयकारों से गुंजायमान होती रहेगी।
यह भी पढ़ें—

राज्यपाल की ड्यूटी में लगे अर्दली के सिर से टोपी उतार ले गया बंदर फिर…पढ़िए ये रोचक किस्सा…

पंडाल सजाने के लिए प्रशासन से लेनी होगी परमीशन
शहर में गणपति पंडाल सजाने के लिए प्रशासन से औपचारिक रूप से परमीशन लेनी पड़ेगी। यह परमीशन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रदान की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में परमीशन के लिए अर्जी आना शुरू हो गई हैं। प्रशासन ने शहर के विभिन्न पुलिस थानों से गणपति पंडाल को लेकर सूची मांगी है। ताकि प्रशासन गणेश महोत्सव को लेकर अपनी तैयारी का खाका खींच सके। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा गणपति महोत्सव को लेकर नगर निगम को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस आयोजन को लेकर डीएम ने बताया कि आयोजन के लिए परमीशन लेना अनिवार्य होगा। जिनकी परमीशन होगी वहां सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी कराए जाएंगे।

Hindi News / Firozabad / इस बार सुहागनगरी में 300 से अधिक पांडालों में विराजेंगे विघ्नहर्ता भगवान गणेश, दस दिनों तक चलेगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो