पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने हाथ दिखाने शुरू कर दिए। एक रात में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने यूनिवर्सिटी में कार्यरत अकाउंटेंट के घर से लाखों की चोरी कर ली। लोगों का कहना है कि रात्रि में पुलिस गश्त न होने के कारण चोरी की घटनाएं होने लगी हैं।
यह भी पढ़ें— फिरोजाबाद की कांच फैक्ट्री में फटी गैस भट्ठी, मच गई अफरा—तफरी शिकोहाबाद क्षेत्र का मामलाथाना शिकोहाबाद के परतापुर रोड के पास यदुवंश नगर निवासी देवव्रत यादव जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। नौ दिन पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो गया था। शनिवार रात्रि को वह अपने दूसरे मकान में सोने गए थे। पहले मकान में ताला लगाकर गए थे। किसी समय चोर ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और अलमारी व बक्शे में रखे लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। रविवार सुबह जब वह घर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद वह परेशान चल रहे हैं। वह दूसरे घर में सोने गए थे, तभी रात्रि में चोर ताला तोड़कर उनकी पत्नी के जेवर और काम के लिए रखे करीब 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वहीं, दूसरी घटना उसी मोहल्ले के अजय कुमार की है। पिता के बीमार होने पर वह गांव गए थे। मकान में ताला लगा था। रात्रि को चोर ताला तोड़कर उनके घर से लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने मकान स्वामी को घटना की जानकारी दी।
Hindi News / Firozabad / पत्नी के निधन के नौ दिन बाद चोरों ने अकाउंटेंट के घर से की लाखों की चोरी, एक रात में दो मकानों में हुई चोरी की घटना