scriptपत्रिका स्पेशलः पटरी पर दौड़ रही ट्रेन के हाॅर्न को सुनकर आप जान जाएंगे कि क्या बोलना चाहती है भारतीय रेल… | know the meaning of nine type of horns of Indian Rail | Patrika News
फिरोजाबाद

पत्रिका स्पेशलः पटरी पर दौड़ रही ट्रेन के हाॅर्न को सुनकर आप जान जाएंगे कि क्या बोलना चाहती है भारतीय रेल…

ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन में बजते हैं नौ प्रकार के हाॅर्न, हर हाॅर्न का होता है अलग मतलब।

फिरोजाबादJul 16, 2018 / 04:09 pm

suchita mishra

train

train

फिरोजाबाद। ट्रेन में अधिकतर लोगों ने यात्रा की होगी लेकिन यह बात शायद ही किसी को पता होगी कि ट्रेन में नौ प्रकार के हाॅर्न बजते हैं। इनमें हर हाॅर्न का अपना अलग महत्व होता है। हाॅर्न को सुनकर ही यह पता लगाया जा सकता है कि स्टेशन पर गाड़ी रुकेगी या नहीं। ट्रेन चलेगी या रूकेगी। इसका अंदाजा भी यात्री स्वयं लगा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ट्रेन के किस हाॅर्न का क्या मतलब होता है।
1. एक शॉर्ट हॉर्न: एक शॉर्ट हॉर्न का मतलब है, कि ट्रेन यार्ड में आ चुकी है और अगली यात्रा के लिए ट्रेन की सफाई होना आवश्यक है।

2. दो शॉर्ट हॉर्न: दो शार्ट हॉर्न तो आपने ट्रेन में यात्रा के दौरान सुने ही होंगे। इसका सीधा मतलब यह है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी है और चलने के लिए तैयार है।
3. तीन शॉर्ट हॉर्न: तीन शॉर्ट हॉर्न बहुत कम परिस्थतियों में बजाया जाता है। इसका मतलब है कि लोको पायलट का कंट्रोल इंजन से खत्म हो गया है। पायलट इस तरह के तीन शॉर्ट हॉर्न बजाकर गार्ड को संदेश देता है कि वह वैक्यूम ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोके।
4. चार शॉर्ट हॉर्न: चार शॉर्ट हॉर्न बजाने का मतलब है कि ट्रेन में तकनीकी कमी आ गई है। अब वह आगे के सफर के लिए तैयार नहीं है।

5. दो छोटे और एक लम्बा हॉर्न: इस प्रकार के हॉर्न के दो अलग-अलग तरह के मतलब होते हैं। पहला मतलब होता है कि किसी ने चेन पुलिंग की है। वहीं दूसरा मतलब यह होता है कि गार्ड ने वैक्यूम प्रेशर ब्रेक लगाए हैं।
6. लगातार लम्बा हॉर्न: लगातार लम्बा हॉर्न अगर चालक द्वारा दिया जाता है तो इसका सीधा मतलब यह है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकेगी। वह सीधे जाएगी। इससे रेलयात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास न करें।
7. दो बार रुक-रुककर हॉर्न: अगर चालक इस तरह के हॉर्न बजाता है तो आप समझ जाएं कि ट्रेन क्रॉसिंग के पास आ रही है। वह रुकेगी नहीं। इसके चलते लोग रेल की पटरी के आसपास से हट जाएं।
8. दो लम्बे और एक छोटा हॉर्न: अगर ट्रेन रफ्तार में है और इस तरह के हॉर्न बजाती है, तो सफर कर रहे रेलयात्रियों को समझना चाहिए कि ट्रेन रेल ट्रैक बदल रही है। वह रुकेगी नहीं।
9. छह बार छोटे हॉर्न: वैसे तो ट्रेन पटरी पर दौड़ने के दौरान इस प्रकार के हॉर्न बहुत कम बजाती है, लेकिन जब भी छह बार छोटे हॉर्न बजाए तो ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलयात्रियों को समझ लेना चाहिए कि आगे खतरा है। इसके चलते वह पहले से सतर्क हो जाएं।

Hindi News / Firozabad / पत्रिका स्पेशलः पटरी पर दौड़ रही ट्रेन के हाॅर्न को सुनकर आप जान जाएंगे कि क्या बोलना चाहती है भारतीय रेल…

ट्रेंडिंग वीडियो