पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। मंगलवार सुबह एक कथावाचक का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिलने के बाद सनसनी फैल गई। उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया था। घटना स्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी ने शव की शिनाख्त की है। हत्याकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी हैै।
यह भी पढ़ें— संपत्ति में हिस्सा मांग रही थी चाची, भतीजों ने मिलकर कर दी हत्या यह था पूरा मामलामंगलवार को थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग के समीप एक युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस आस—पास के लोगों से पूछताछ कर रही थी कि तभी एक महिला वहां पहुंच गई और उसने शव की शिनाख्त अपने पति के रूप में की। महिला शकुंतला ने बताया कि उनके पति राकेश कथावाचक थे। वह मूल रूप से बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव गढ़ी तिवारी के रहने वाले थे जबकि पांच साल से छारबाग थाना लाइनपार में मकान बनाकर परिवार सहित यहीं रह रहे थे।
यह भी पढ़ें— लेन देन के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत कई घायल दो बेटों को छोड़ गयाउनके दो बच्चे जिनमें पांच साल की काजल और तीन साल का बेटा राजू हैं। उनकी किसने हत्या की और क्योंकी इस बारे में वह नहीं जानती। मौके पर पहुंचे सीओ शिकोहाबाद राजवीर सिंह ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और की गई है जबकि शव को यहां लाकर फेंका गया है। संभवत: शव को रेल की पटरी पर डालने की मंशा रही होगी जिससे यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
Hindi News / Firozabad / रेलवे लाइन किनारे मिला कथा वाचक का शव, अनाथ हुए काजल और राजू