यातायात पुलिस का ये है टोल फ्री नंबर यातायात पुलिस का टोल फ्री नंबर शायद ही लोगों को पता होगा। आज हम आपको बताते हैं कि यातायात संबंधी किसी भी समस्या के लिए आप 103 नंबर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। 182 आरपीएफ हेल्पलाइन, 1512 जीआरपी हेल्पलाइन, 100 पुलिस हेल्पलाइन, 101 आग (फायर सर्विस) हेल्पलाइन का सहारा लेकर शिकायत कर सकते हैं। बिजली संबंधी समस्या की शिकायत या जानकारी के लिए 1912 पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबरों पर काल करने पर तत्काल मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।
भ्रष्टाचार हो तो लगाओ ये नंबर भ्रष्टाचार के लिए 1031 भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन, 1072 ट्रेन दुर्घटना ( रोकने और सूचना के लिए ), 1073 सड़क दुर्घटना के लिए, 108 एम्बुलेंस, 1090 आतंक विरोधी हेल्पलाइन, 1092 पृथ्वी भूकंप सहायता लाइन सेवा, 1322 भारतीय रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन का सहारा ले सकते हैं।
ट्रेनों की जानकारी करनी है तो मिलाओ ये नंबर रेलवे संबंधी पूछताछ के लिए 139 नंबर, 155 किसान कॉल सेंटर के लिए, 155300 नागरिक कॉल सेंटर, 1091 महिला सहायता लाइन, 1076 सीएम सहायता लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 क्राइम स्टॉपर की मदद लेकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।