scriptVIDEO: दिवाली से पहले यहां पकड़ी गई लाखों की शराब, बंद मकान में रखी थीं हरियाणा ब्रांड की 44 पेटियां | Illegal liquor case caught in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: दिवाली से पहले यहां पकड़ी गई लाखों की शराब, बंद मकान में रखी थीं हरियाणा ब्रांड की 44 पेटियां

— थाना उत्तर क्षेत्र के सत्यनगर टापा कला का मामला, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई।

फिरोजाबादOct 19, 2019 / 02:21 pm

अमित शर्मा

Wine

Wine

फिरोजाबाद। दीपावली के लिए शहर में छिपाकर रखी गई हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब को आबकारी विभाग ने बरामद कर लिया। लाखों रुपए कीमत की शराब की पेटियों को एक बंद मकान में छिपाकर रखा गया था। ताला तोड़कर आबकारी विभाग ने इसे बरामद किया है। पकड़ी गई शराब की पेटियों की संख्या 44 बताई गई है।
यह भी पढ़ें—

मकान के बंटवारे को लेकर ‘आदमखोर’ हुई महिला, किया ऐसा काम कि देखने वालों के हो गए रौंगटे खड़े, देखें वीडियो

थाना उत्तर में की कार्रवाई
आबकारी विभाग को सूचना मिली कि थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला स्थित सत्यनगर में लाखों रुपए कीमत की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बंद मकान में रखी हुई है। इसे संभवत: दीपावली के त्यौहार में खपत करने के लिए रखा गया है। सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर दी। आबकारी विभाग ने ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें—

VIDEO: आधी रात के समय मकान की छत पर चढ़ गया सांड, फिर हुआ कुछ ऐसा…

अंदर भरी थीं पेटियां
जानकारी करने पर मकान के अंदर से 44 पेटियां शराब की बरामद हुई। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि 44 पेटियों की कीमत करीब चार लाख रुपए है। इसे दीपावली के त्यौहार पर प्रयोग करने के उद्देश्य से यहां लाया गया था। शराब किसकी है अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मकान मालिक की भी जानकारी की जा रही है।

Hindi News / Firozabad / VIDEO: दिवाली से पहले यहां पकड़ी गई लाखों की शराब, बंद मकान में रखी थीं हरियाणा ब्रांड की 44 पेटियां

ट्रेंडिंग वीडियो