scriptफिरोजाबाद में पकड़ी गई हरियाणा ब्रांड 50 लाख कीमत की शराब, चावल की बोरियों के नीचे छिपी थीं पेटियां | Haryana brand liquor worth 50 lakhs caught in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में पकड़ी गई हरियाणा ब्रांड 50 लाख कीमत की शराब, चावल की बोरियों के नीचे छिपी थीं पेटियां

— थाना मक्खनपुर पुलिस ने गैर प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब की 550 पेटी की बरामद, पुलिस से बचाने के लिए भाग रहे चालक की गाड़ी पलट गई और वह गाड़ी छोड़कर भाग गया।

फिरोजाबादJul 05, 2021 / 07:07 pm

arun rawat

ssp firozabad

पकड़ी गई अवैध शराब के साथ एसएसपी अशोक कुमार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो लेकिन अवैध शराब को खपाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में चावलों के बीच छिपाकर शराब की पेटियों को ले जाया जा रहा था। पुलिस का पीछा करने पर चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें—

पति को फंसाने के लिए कार में प्रेमी से रखवाई पिस्टल, पुलिस ने पत्नी के मोबाइल से खोला राज

सांती पुल के समीप का मामला
सोमवार को इंस्पेक्टर मक्खनपुर बृजेश कुमार को सूचना मिली कि एक अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा ट्रक सांती पुल से हो कर गुजरेगा। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। कुछ दूरी पर चलकर चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें—

सोते समय युवक को सांप ने डसा परिजनों ने लाठी से मार डाला, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि अस्पताल में जुट गई भीड़

चावल की भरी थीं बोरियां
ट्रक के अंदर चावल की बोरियां भरी थीं। उनके नीचे शराब की पेटियां थीं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चालक मौका भाग निकला। पुलिस ने जब ट्रक के सामान को बाहर निकाला तो चावल और लाई की बोरियों के बीच शराब की पेटी भरी हुई थीं। ट्रक में हरियाणा ब्रांड मैग्डवल्स की 550 पेटियां बरामद हुईं हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।

Hindi News / Firozabad / फिरोजाबाद में पकड़ी गई हरियाणा ब्रांड 50 लाख कीमत की शराब, चावल की बोरियों के नीचे छिपी थीं पेटियां

ट्रेंडिंग वीडियो