घटना सोमवार की अलसुबह 3.50 मिनट की है। कानपुर रेलखंड के इटावा रेलवे स्टेशन से 15632 गुवाहाटी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इटावा स्टेशन से अल सुबह साढ़े तीन बजे करीब गुजरी थी। ट्रेन के चालक ने इटावा स्टेशन गुजरने के बाद अप रेल ट्रैक पर ही एक मोटी राॅड को पड़े हुए देखा, जोकि ट्रैक की दोनों रेललाइनों को कवर किए हुए थी। चालक ने तत्काल ही ट्रेन को ब्रेक लगाकर रोक लिया और इंजन से उतरकर राॅड को अपने कब्जे में लेते हुए घटना से मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला के अधिकारियों को अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। चालक ने लगभग पन्द्रह मिनट बाद ट्रेन को अधिकारियों के आदेश पर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।