scriptपटाखा गोदाम ब्लास्ट की रची गई थी साजिश? मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा | Firozabad firecracker godown blast Was a conspiracy Police caught accused in encounter | Patrika News
फिरोजाबाद

पटाखा गोदाम ब्लास्ट की रची गई थी साजिश? मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

Firozabad: फिरोजाबाद में हुए ब्लास्ट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी।

फिरोजाबादSep 18, 2024 / 12:22 pm

Sanjana Singh

Firozabad

Firozabad

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट में पांच मौतों का मुख्य आरोपी भूरे खां को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुठभेड़ में भूरे खान के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

विस्फोट में 10 लोगों की हुई थी मौत

पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट की वजह से मीरा देवी (45) पत्नी महेश, अमन कुशवाहा (17) पुत्र महेश, गौतम कुशवाह (16) पुत्र जगदीश, धर्मेंद्र कुमार का बेटा अभिनव (डेढ़ साल) और बेटी इच्छा (3) की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। वहीं, राकेश (40) पुत्र भारत सिंह, राकेश का बेटा विष्णु (22), सोनी कुशवाह (25) पत्नी मनमोहन तथा आकांछा (30) पत्नी हिमांशु समेत एक दर्जन ग्रामीण दबकर घायल हो गए हैं।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि भूरे खां, उसके बेटे राजा, ताज के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया है। 17 सितंबर की देर रात नवी अब्दुल्ला उर्फ भूरे (52) पुत्र मुस्तकीम नवी को भूड़ा नहर पुल के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें

पितृपक्ष में बड़े संकेत देते हैं ये 4 जीव, ना दिखें तो समझिए नाराज हैं आपके पितर

जवाबी फायरिंग में पैर में घायल हुआ भूरे खान

वहीं, फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने एक मीडिया वेबसाइट को बताया कि भूरे खान जब भागने की तैयारी में था, तब पुलिस ने उसे घेर लिया। इसी बीच, भूरे खान ने पुलिस के ऊपर अवैध तमंचे से फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और भूरे खान घायल हो गया। 

Hindi News / Firozabad / पटाखा गोदाम ब्लास्ट की रची गई थी साजिश? मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो