काफी देर बाद गांव की महिलाएं मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची। जहां खून से लथपथ पिता—पुत्र को देखकर ग्रामीणों को उन्होंने घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण और थानाध्यक्ष गिरीश गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर के बंटवारे के विवाद में युवक द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने की बात अभी तक सामने आई है। बाकी अभी और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पिता—पुत्र दोनों का इलाज चल रहा है।