पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में मंगलवार रात्रि खेत में पानी लगाने गए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है।
यह भी पढ़ें— घर से काम करने निकले युवक की पीट—पीटकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम एका थाना क्षेत्र का मामलाएका थाना क्षेत्र के गाँव कछवाई निवासी 52 वर्षीय ओमपाल यादव पुत्र मुंशी सिंह की उनके खेत पर गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब मंगलवार देर शाम वह खेत पर पानी लगाने के लिए गए थे। परिवारीजन इसलिए निश्चिंत थे कि वह पानी लगाने के लिए गए हैं। रात्रि करीब 12 बजे उनका बेटा ऋषि पिता की मदद करने के लिए खेत पर गया था। जहां पिता का खून से लथपथ शव देखकर चीख निकल गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर एसएसपी अशोक कुमार और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एका थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया परिजनों द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की सूचना दी गई थी। सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के बड़े पुत्र का नाम ऋषि और छोटे पुत्र का नाम भानु प्रताप है। बेटों ने बताया कि गांव में उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मृतक ओमपाल सिंह के चाचा रामवीर सिंह ने बताया कि वह खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। तभी किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उनका शव खेत में ही पड़ा हुआ मिला था।
Hindi News / Firozabad / खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या