सैफई परिवार की महिला सदस्यों में से पहली बार डिंपल यादव ने 2009 में फिरोजाबाद में हुये उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाया, लेकिन यहां से उन्हें फिल्म अभिनेता राज बब्बर के सामने हार मिली। डिम्पल यादव का राजनैतिक करियर सही मायने में यहीं से शुरू हुआ। इस हार के बाद डिम्पल यादव उदास नहीं हुई, बल्कि इस बार उत्तर प्रदेश में एक बड़ा रिकार्ड कायम किया। कन्नोज में 2012 के उपचुनाव में डिम्पल यादव निर्विरोध सांसद चुनी गईं। डिम्पल ने इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश में एक कीर्तिमान स्थापित किया। डिम्पल से पूर्व पुरुषोत्तम दास टंडन ने उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद पश्चिमी लोकसभा सीट सन् 1952 में एक पुरुष प्रत्याशी में रूप में निर्विरोध जीती थी।
वहीं मुलायम सिंह यादव परिवार की दूसरी बहू अपर्णा यादव ने राजनीति भाग्य तो आजमाया, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं। 2011 में मुलायम के बेटे प्रतीक यादव से उनकी शादी हुई। उन्होंने लखनऊ कैंट से 2017 विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ा, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।