इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद की ओर से मस्जिदों के सिलसिले में एडवाइजरी जारी की गई है। इस्लामिक सेंटर के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने कहा कि इस सिलसिले में कुछ दिनों तक हालात को देखकर तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए दोबारा एडवाइजरी जारी की जा सकती है। आलम मुस्तफा याकूबी ने कहा कि मस्जिदों के खुलने से पहले पूरी मस्जिद को सेनिटाइज किया जाए। गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार मस्जिद में किसी भी समय भीड़ जमा ना हो। नमाज के अतिरिक्त दूसरा धार्मिक कार्यक्रम ना करें। 10 वर्षों से कम 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग मस्जिद में ना आएं। वह घर पर ही नमाज अदा करें।
मस्जिद में सिर्फ फर्ज नमाज जमात के साथ अदा की जाए। सुन्नतें और नफल अपने-अपने घरों में अदा करें। नमाज मास्क लगाकर या रुमाल से नाक मुंह ढक कर ही अदा करें। नमाज के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए। दो नमाजियों के बीच दो मीटर का फासला रखा जाए। नमाज पढ़ने के लिए लोग साफ कपड़ा घर से लेकर आएंगे। मस्जिद में रखी हुई टोपियों व तौलिया का इस्तेमाल ना करें। मस्जिद के दरवाजे पर हाथ धोने के लिए साबुन, पानी का इंतजाम किया जाएगा। किसी से गले न मिलें और न किसी से हाथ मिलाएं।