रसूलपुर पुलिस ने भी की कार्रवाई
वहीं, थानाध्यक्ष रसूलपुर अजय किशोर का कहना है कि साइकिल रैली के दौरान सपा नेताओं ने कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन न करते हुए धारा 144 का उल्लंघन किया था, जिसके तहत विभिन्न धाराओं में करीब 200 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोविड 19 उल्लंघन, बिना अनुमति साइकिल यात्रा निकालने को लेकर की गई है। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव का कहना है कि पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार की नाकामी को जनता के सामने लाने के लिए सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाली थी। लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है।