बारावफता का जुलूस फिरोजाबाद में कई स्थानों पर निकाला गया। अमन, चैन और सुख शांति की कामना लिए मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। जगह—जगह जुलूस का इस्तकबाल किया गया। समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर इस त्यौहार की बधाई दी। शहर और नगरों में निकाले गए जुलूस में काफी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे—चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। नन्हे—मुन्हे बच्चों ने भी तिरंगा लहराकर देशभक्ति के गीत गुनगुनाए।