यह भी पढ़ें- फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल, फायरिंग के बाद मतपेटिकाएं लूटने का प्रयास बरौली गांव का है मामला सोमवार शाम करीब चार बजे मतदान की गति धीमी थी। तभी हाथवंत ब्लाक और थाना खैरगढ़ के गांव बरौली में वोटिंग चल रही थी। उसी समय दो पक्षों के बीच वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दबंग मतदान केन्द्र से मतपेटिका को उठाकर ले गए। इतना ही नहीं दबंगों ने मतपेटिका को उठाकर गांव के तालाब में फेंक दिया। ऐसा होने से मतपत्र तालाब में भरे पानी में तैरने लगे। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम चन्द्रविजय और एसएसपी अजय कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए इस मामले को लेकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं तालाब में गिरी मतपेटिका को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।