से रहें सावधान, भारी पड़ेंगे ये घंटे
11 बच्चे बंद हैं जेल में
फिरोजाबाद के जिला कारागार में ऐसे 11 बच्चे बंद हैं, जो अपनी मां के साथ सलाखों में बंद हैं। उन्हें बाहर की दुनियां की कोई जानकारी नहीं है। दस दिन पूर्व जन्मी एक मासूम ने अब तक जेल के बाहर की दुनियां नहीं देखी है। हत्या के आरोप में उसकी मां 30 मार्च से जेल में बंद है। प्रसव पीड़ा होने पर उसे जिला महिला अस्पताल लाया गया था। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद मां के साथ नन्हीं बेटी को भी जेल भेज दिया गया था। कई तो ऐसे हैं जो अपने पिता, नाना-नानी, दादा-दादी से भी अंजान हैं।
जन्माष्टमी के मौके पर आज रात जेल में ही भजन संध्या होगी। जेल अधीक्षक एमए खान ने बताया कि जेल में भजन संध्या के लिए मथुरा से मंडली बुलाई है। कार्यक्रम रात नौ से 12 बजे तक किया जाएगा। जेल परिसर में बने मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। बच्चे अपनी मां के साथ जेल में हैं। इन बच्चों को बाहर भी नहीं छोड़ सकते। यदि इनके परिवारीजन बच्चों को लेने आएंगे तो उनपकी सुपुर्दगी में कर दिए जाएंगे।