पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में समुदाय विशेष का युवक गुजरात में पिता के साथ रहने वाली नाबालिग को अपने साथ भगाकर ले आया। फिरोजाबाद में उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह किया और उसके साथ पत्नी जैसे संबंध बनाए। नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके पिता व बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यह भी पढ़ें— जानवरों की चर्बी से तैयार हो रहा था घी, बोरियों में भरे थे जानवरों के अवशेष एसएसपी ने दी जानकारीएसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि सलीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी हसमत नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद गुजरात में मजदूरी करता था। मछलीपुर जौनपुर निवासी एक व्यक्ति गुजरात में कैंटीन चलाता था। वहां उसकी 15 वर्षीय बेटी भी रहती थी। अब्दुल खाना खाने के लिए उस कैंटीन पर आता था। वहीं उसकी मुलाकात कैंटीन चलाने वाले की बेटी से हो गई। वह उसे बातों में फंसाकर अपने साथ फिरोजाबाद ले आया।
यह भी पढ़ें— सेहरा सजने से पहले बदमाशों ने दी मौत, शादी की खुशी मातम में बदली धर्म परिवर्तन करा दियाउसने 15 वर्षीय नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह कर लिया। इसमें आरोपी युवक के पिता अब्दुल गफ्फार पुत्र मदार बक्स निवासी हसमत नगर थाना रामगढ़ और उसके बहनोई रहमान पुत्र शौकीन निवासी मुल्ला का प्याऊ थाना मलपुरा आगरा का भी साथ रहा। निकाह करने के बाद आरोपी नाबालिग को लेकर अपने बहनोई के यहां चला गया। किशोरी के पिता ने थाना रामगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। रविवार सुबह पुलिस ने आरोपी को उसके पिता और बहनोई के साथ गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News / Firozabad / समुदाय विशेष के युवक ने धर्म परिवर्तन कर नाबालिग से किया निकाह, आरोपी समेत तीन गिरफ्तार