बैठक की सूचना न देने का आरोप
पूर्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, पीके पाराशर, राजेश शर्मा, प्रशांत तिवारी ने कहा कि भाजपा और सपा से आकर पार्टी में शामिल होने वालों की मानसिकता नहीं बदली है। वह भाजपा और सपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा बैठकों की सूचना नहीं दी जाती है। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने अपनी बात कही थी। इस पर विचार किया जाएगा। सभी लोगों का मत है कि पार्टी किस तरह आगे बढ़े, यह अच्छी बात है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जिन लोगों ने बैठक में अनुशासनहीनता की है उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।