फिरोजाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह तड़के बस चालक को नींद आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में बस चालक की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पिलर संख्या 56 -600 पर हुआ है। यह बस शुक्रवार की देर रात गाजियाबाद से अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं को लेकर निकाली थी।घायल में रतनलाल (66), धर्म (61), सुनीता (40), अरविंद शर्मा (70), शिवकुमार (72), विमला शर्मा (68), रेखा (45), रविंद्र कुमार (50), बाला देवी (65), गीता (45), सरोज (50), मिस्टी (9), बबीता (60), सुशीला (60), सुषमा(50), माया (65), भगवानदास (50) घायल हैं। इन्हें पुलिस ने शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इसके साथ ही बस चालक बबलू शर्मा निवासी बलवीर नगर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचे घायल यात्रियों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद इतनी तेज आवाज हुई कि चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।