scriptसरकार और आरबीआई की फरमाइश, बैंकों द्वारा लोन सस्ता करने की गुंजाइश | You can get a gift for cheap loan in January 2020 | Patrika News
फाइनेंस

सरकार और आरबीआई की फरमाइश, बैंकों द्वारा लोन सस्ता करने की गुंजाइश

आरबीआई लोन सस्ता करने को बैंकों से कर रहा है बातचीत
रेपो रेट में 1.35 फीसदी की कटौती के बाद 0.45 फीसदी सस्ता हुआ है लोन
जनवरी में 0.10 से 0.15 फीसदी तक ब्याजदरों में हो सकती है कटौती

Dec 24, 2019 / 11:00 am

Saurabh Sharma

NEFT से रुपए ट्रांसफर करना भी होगा फ्री,RBI ने फिर दी खुशखबरी

NEFT से रुपए ट्रांसफर करना भी होगा फ्री,RBI ने फिर दी खुशखबरी

नई दिल्ली। भले ही भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) की ओर से रेपो रेट ( repo rate ) में कटौती करने से इनकार कर दिया हो, उसके बाद भी बैंक जनवरी में लोन को सस्ता कर सकते हैं। इसके लिए सरकार और आरबीआई ( rbi ) सरकारी बैंकों से बात करने में जुटी हुई है। अगर ऐसा होता है तो देश में क्रेडिट ग्रोथ ( Credit Growth ) और कैश फ्लो की संभावनाओं में इजाफा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः- थके हुए पायलट उड़ रहे विमान, डीजीसीए ने पकड़े एयरलाइन के कान

आरबीआई ने की बैंकों से की बात
आरबीआई ने बैंकों से उम्मीद लगाई है कि वो अपनी बैलेंसशीट के हिसाब से लोन को सस्ता करें। आरबीआई का मानना है कि भले ही आरबीआई ने दिसंबर के महीने में रेपो रेट में कोई कमी नहीं की। लेकिन उससे पहले वो 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है। जबकि बैंकों ने उस हिसाब से लोन सस्ता नहीं किया है। आंकड़ों की मानें तो रेपो रेट में कटौती के मुकाबले बैंकों की ओर से सिर्फ 0.45 फीसदी का ही फायदा दिया है। वैसे बैंकों की ओर से दिसंबर में भी लोन को सस्ता किया था। प्राप्त जनकारी के अनुसार बैंको लोन को 0.10 से 0.15 फीसदी तक सस्ता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- एशियाई बाजारों में सुस्ती के बावजूद शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 41687 पर

बड़े बैंकों की ओर से मिला आश्वासन
वहीं आरबीआई और सरकार की ओर से बातचीत के बाद कई बड़े बैंकों की ओर से लोन सस्ता करने का आश्वासन मिल चका है। बैंकों का कहना है कि वो अपनी बैलेंसशीट के अनुसार लोन को सस्ता कर सकते हैं। वैसे स्मॉल सेविंग और डिपॉजिट रेट भी कम हो चुके हैं। ऐसे में बैंकों के लिए कर्ज को सस्ता करने का रास्ता निकल सकता है। आपको बता दें कि देश की इकोनॉमी में कैश फ्लो बढ़ाने के लिए पूरी कवायद की जा रही है।

Hindi News / Business / Finance / सरकार और आरबीआई की फरमाइश, बैंकों द्वारा लोन सस्ता करने की गुंजाइश

ट्रेंडिंग वीडियो