यह भी पढ़ेंः- थके हुए पायलट उड़ रहे विमान, डीजीसीए ने पकड़े एयरलाइन के कान
आरबीआई ने की बैंकों से की बात
आरबीआई ने बैंकों से उम्मीद लगाई है कि वो अपनी बैलेंसशीट के हिसाब से लोन को सस्ता करें। आरबीआई का मानना है कि भले ही आरबीआई ने दिसंबर के महीने में रेपो रेट में कोई कमी नहीं की। लेकिन उससे पहले वो 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है। जबकि बैंकों ने उस हिसाब से लोन सस्ता नहीं किया है। आंकड़ों की मानें तो रेपो रेट में कटौती के मुकाबले बैंकों की ओर से सिर्फ 0.45 फीसदी का ही फायदा दिया है। वैसे बैंकों की ओर से दिसंबर में भी लोन को सस्ता किया था। प्राप्त जनकारी के अनुसार बैंको लोन को 0.10 से 0.15 फीसदी तक सस्ता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- एशियाई बाजारों में सुस्ती के बावजूद शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 41687 पर
बड़े बैंकों की ओर से मिला आश्वासन
वहीं आरबीआई और सरकार की ओर से बातचीत के बाद कई बड़े बैंकों की ओर से लोन सस्ता करने का आश्वासन मिल चका है। बैंकों का कहना है कि वो अपनी बैलेंसशीट के अनुसार लोन को सस्ता कर सकते हैं। वैसे स्मॉल सेविंग और डिपॉजिट रेट भी कम हो चुके हैं। ऐसे में बैंकों के लिए कर्ज को सस्ता करने का रास्ता निकल सकता है। आपको बता दें कि देश की इकोनॉमी में कैश फ्लो बढ़ाने के लिए पूरी कवायद की जा रही है।