वैभव लक्ष्मी योजना ( VAIBHAV LAKSHMI YOJNA ) – बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) वैभव लक्ष्मी योजना के तहत स्व उद्मी महिलाओं को लोन देती है। यह एक तरह का पर्सनल लोन ( Personal Loan ) होता है। महिलाओं को उनके प्रोजेक्ट के आधार पर लोन मुहैया कराया जाता है। इस लोन के लिए गारंटर की जरूरत होती है। वैभव लक्ष्मी योजना के तहत काम ही नहीं बल्कि घर के सामान खरीदने के लिए भी लोन दिया जाता है।
स्त्री शक्ति योजना – भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने अपने यहां महिला खाताधारकों के लिए स्त्री शक्ति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है सबसे बड़ी बात ये है कि लोन के लिए सिर्फ पोजेक्ट रिपोर्ट और कुछ पहचान पत्रों की जरूरत होती है। लोन के ब्याज में भी 0.25 फीसदी की छूट भी जाती है।
प्रियदर्शिनी योजना ( PRIYDARSHINI YOJNA ) – बैंक ऑफ इंडिया ( BANK OF INDIA ) अपने यहां से महिलाओं को माइक्रो, स्मॉल और मीडियम ( MSMEs ) बिजनेस के लिए कर्ज मुहैया कराता है। इस स्कीम के तहत रियायती ब्याज दर पर दो लाख रुपये का लोन दिया जाता है।