बेरोजगारी भत्ते के लिए 21 से 35 साल की आयु वाले युवा ही आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा रोजगार कार्यालय में आपके रजिस्ट्रेशन को 3 साल पूरे होना जरूरी है। इसके अलावा आपके परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय में आपके रजिस्ट्रेशन के 3 साल पूरे होने पर आपको एक फाइल दाखिल करनी होगी। इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा, आप पात्र पाए जाने पर आपको रकम मिलेगी। इसलिए आवेदन करने एवं फाइल जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है।
बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, हरियाणा का निवास प्रूफ, जाति का प्रमाण पत्र, एजुकेशन के डॉक्यूमेंट्स, बैंक अकाउंट पासुबक और राशन कार्ड की कॉपी होनी चाहिए। साथ ही आपकी 2 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। आपको बेरोजगारी भत्ते का एक फॉर्म भी भरना होगा। आप चाहे तो ऑनलाइन आवेदन करें और या फॉर्म का प्रिंट निकालें। फिर फॉर्म के प्रिंट के साथ कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके एक फाइल बना कर रोजगार कार्यालय में जमा करें।