यही वजह है कि लोग अब फिजिकल आधार कार्ड की जगह E Aadhar Card का इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन कई लोग ऐसे है जिन्हें अभी भी E Aadhar Card के बारे नहीं पता है तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे अपना E-Aadhar Card बना सकते हैं।
E-Aadhar Card बनाने का प्रोसेस ( How to make E aadhar Card ) –
ई-आधार को जनरेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करने के बाद पर्सनल डीटेल ऑप्शन में जाकर अपनी सारी जानकारी भरनी होंगी जो आपके आधार कार्ड में होती हैं। इसके बाद OTP अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर मंगाकर ओटीपी को वेबसाइट के पेज पर डालें और डाउनलोड आधार पर क्लिक करें। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि वर्चुअल आधार का पीडीएफ डाउनलोड ( e aadhar card download ) करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मतिथि होता है।
अभी हाल ही में UIDAI ने आधार री प्रिंट की सुविधा का भी ऐलान किया था । खास बात ये है कि मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रीप्रिंट करा सकते हैं। इसमें नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी ( otp ) पाने का ऑप्शन है। aaadhar card रीप्रिंट के लिए आपको 50 रूपए देना पड़ेगा ।