IDBI Bank
सबसे सस्ता एजुकेशन लोन आईडीबीआई बैंक उपलब्ध करवा रहा है। बैंक बाजार के मुताबिक, यह प्राइवेट बैंक 6.75 प्रतिशत पर शिक्षा ऋण दे रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक साल साल के लोन टाइम पीरियड पर 20 लाख रुपए एजुकेशन लोन प्रदान करता है। अगर आप आईडीबीआई बैंक से एजुकेशन लोन लेते है तो आपकी EMI 29,942 रुपए होगी।
Central Bank Of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सस्ता एजुकेशन लोन देने में दूसरे पायदान पर है। पब्लिक सेक्टर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपए के एजुकेशन लोन पर 6.85 फीसदी ब्याज लेता है। सात साल की अवधि के दौरान आपको EMI के रूप में 30,039 रुपए चुकाने होंगे।
Indian Bank
सबसे सस्ता सबसे सस्ते एजुकेशन लोन में इंडियन बैंक का नाम भी शामिल है। इंडियन बैंक से 20 लाख रुपए के लोन पर 6.9 प्रतिशत ब्याज लगता है। साल साल की लोन की अवधि के लिए आपकी EMI 30,088 रुपए आएगी।
Cheapest Home Loan: ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Union Bank
यूनियन बैंक भी देश में सस्ता एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाने में शामिल है। इस बैंक से 20 लाख रुपए का एजुकेशन लोन लेने पर 7 प्रतिशत का ब्याज चुकाना पड़ता है। अगर कोई यूनियन बैंक से यह लोन लेता है तो उसकी EMI 30,185 रुपये देनी होगी।
होम लोन की EMI से है परेशान, कम करने के लिए अपनाए ये तरीके
Bank of Baroda and Punjab National Bank
बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक दोनों प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के लोन देने वाले बैंक हैं। बड़ोदा और पंजाब बैंक से एजुेशन लोन 7.15 प्रतिशत ब्याज की दर पर मिल जाता है। इन दोनों बैंक से सात साल के लिए 20 लाख के लोन मिलता है।
बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए इन बातों का रखें ध्यान, वरना लोन मिलना मुश्किल
State Bank of India
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी सस्ता एजुकेशन लोन उपलब्ध करवा रहा है। एसबीआई से 20 लाख का एजुकेशन लोन पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल रहा है। सात साल की अवधि के लिए EMI 30,340 रूपए रहेगी।