क्या है मामला एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दो नंबर फ्रॉड है और इन नंबरों की कॉल उठाने से आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है। इन दिनों जैसे-जैसे ऑनलाइन लेनदेन बढ़ रहें हैं वैसे-वैसे ऑनलाइन फ़्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने फिशिंग स्कैम से बचने के लिए बैंक की तरफ से चेतावनी जारी की गई है।
क्या होता है फिशिंग स्कैम आपको बता दें कि फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) एक तरीका ऑनलाइन फ्रॉड है जिसमें किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति की गोपनीय जानकारी है जैसे ओटीपी, बैंकिंग पासवर्ड आदि का गलत फायदा उठा कर संबंधित व्यक्ति को वित्तीय नुकसान पहुँचाने से है। जिस प्रकार मछली पकड़ने के लिए पहले चारा डाल कर फेंका जाता है और फिर उसमें मछली फंस जाती है। वैसे ही इस तरह के लोग वित्तीय लालच देकर भोले वाले कस्टमर को अपनी जाल में फंसाते हैं।
इन नंबरों से कॉल आए तो न उठाएं आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से जिन दो नंबरों से फोन रिसीव नहीं करने के बारे में कहा गया है, वे नंबर 8294710946 और 7362951973 हैं। बैंक द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इन नंबरों से कॉल आए तो बिल्कुल ना उठाएं।