कैश विड्रॉल के लिए OTP जरूरी
आपको बता दें कि इससे पहले बैंक ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कैश विड्रॉल के लिए OTP जरूरी कर रखा था, लेकिन अब इसे दिन में भी जरूरी किया जा रहा है। नये नियमों के मुताबिक, एटीएम से अब 10,000 रुपये या उससे ज्यादा की राशि के लिए SBI ग्राहकों को पिन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी भी दर्ज करना होगा। बैंक का कहना है कि 24×7 ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल की सुविधा से सुरक्षा के स्तर को और मजबूती मिलेगी। बैंक के मुताबिक, इस सुविधा को पूरा दिन लागू करने से SBI डेबिट कार्डधारक धोखाधड़ी, अप्रमाणित विद्ड्रॉल, कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग आदि का शिकार होने से बचेंगे।
Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड से 4% ब्याज दर पर मिलेगा Loan, ऐसे करें आवेदन
अब कैसे निकलेगा कैश
इस सुविधा के लागू होने के बाद ग्राहकों को OTP के जरिए पैसा निकालना होगा। हालांकि, OTP बेस्ड निकासी सुविधा SBI कार्ड से अन्य बैंक ATM से कैश निकासी पर लागू नहीं होगी। OTP बेस्ड प्रक्रिया के तहत जब कार्डधारक SBI ATM में निकाली जाने वाली राशि डालेगा तो ATM स्क्रीन पर OTP स्क्रीन आ जाएगी। इसमें ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालना होगा।