आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार, Retail Inflation के बाद Wholesale Inflation में भी इजाफा
बड़ी बात ये है कि इसकी खेती में आपको जितना पैसा खर्च करना उसका कई गुना आपको रिटर्न मिलेगा। हां लेकिन इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा वो भी कम से कम 10-15 साल का ।
तो अगर आप चाहें तो आप भी अपनी खेती वाली जमीन पर आप एक लाख रुपए लगाकर 60 लाख रुपए तक मुनाफा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि सफेद चंदन सदाबहार पेड़ है। इस पेड़ से निकलने वाला तेल और लकड़ी दोनों ही औषधियां बनाने के काम आती हैं। साबुन, कॉस्मेटिक्स और पर्फ्यूम में सफेद चंदन के तेल को खुशबू के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
कितने दिन में तैयार होगी लकड़ी- ऑर्गेनिक खेती ( Organic farming ) करने पर चंदन ( sandalwood ) का पेड़ 10 से 15 साल में तैयार हो जाएगा। वहीं पारंपरिक तरीके से खेती करने पर पेड़ तैयार होने में 20 से 25 साल लग जाएंगे। उन्होंने कहा, चंदन का पौधा बाकी पौधों की तुलना में काफी महंगा मिलता है, लेकिन अगर आप कई सारे पौधे खरीदेंगे तो यह आपको औसतन 400 रुपए में मिल जाएगा।
चंदन की लकड़ी देश में 8-10 हजार रूपए किलो और विदेशों में 20-25 हजार की कीमत तक मिलती है। अमूमन एक पेड़ में 8-10 किलो लकडी आराम से मिल जाती है। इसका मतलब है कि एक एकड़ पर चंदन की खेती से आप 50 लाख तक की कमाई आराम से कर सकते हैं। खुद नीति आयोग ने लोगों से चंदन की खेती ( sandalwood cultivation ) का आहवाहन किया है।