scriptBirthday Special: खेल के पिच पर ही नहीं, बल्कि कमाई की पिच पर भी ‘मास्टर’ हैं सचिन तेंदुलकर | Sachin tendulkar Birthday know about the earnings and property of richest sportsman | Patrika News
फाइनेंस

Birthday Special: खेल के पिच पर ही नहीं, बल्कि कमाई की पिच पर भी ‘मास्टर’ हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन रमेश तेंदुलकर का आज 46वां जन्मदिन है
सचिन आज भारत के सबसे रईस खिलाड़ियों में से एक हैं
सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Apr 24, 2019 / 08:08 am

Shweta Singh

Sachin Tendulkar

Birthday Special: खेल के पिच पर ही नहीं, बल्कि कमाई की पिच पर भी ‘मास्टर’ हैं सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) आज 46 वर्ष के हो गए हैं। 24 अप्रैल 1973 को मुम्बई में जन्में सचिन क्रिकेट के जरिए ही आज शोहरत की बुलंदियों पर हैं। अपने 24 साल के करियर में उन्होंने ना सिर्फ क्रिकेट के हर रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, बल्कि अपने समय में उनकी गिनती दुनिया के टॉप अमीर क्रिकेटरों में की जाती थी। संपत्ति के मामले में तो सचिन अभी भी किसी क्रिकेटर से कम नहीं हैं। वो अभी भी सबसे अमीर स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी में से एक हैं। गरीब परिवार में जन्में सचिन आज भी अकूत संपत्ति के मालिक हैं।

रिटायरमेंट के बाद भी नहीं घटा डिमांड

अपने 20 साल से अधिक लंबे क्रिकेटिंग करियर को सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को विराम दे दिया था। आपको जानकार हैरानी होगी कि अपने रिटायरमेंट वाले साल वो फोर्ब्‍स की सूची में दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। यही नहीं, अब भी सचिन तेंदुलकर हर दिन लगभग 1.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। जबकि क्रिकेट की दुनिया में अक्सर देखा जाता है कि रिटायरमेंट के बाद बल्लेबाज और गेंदबाज के पास कमाई करने के मौके बहुत कम ही होते हैं। आज जब उन्‍हें इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्‍यास लिए हुए छह साल पूरे हो चुके हैं, तब भी मार्केट में उनकी डिमांड कम नहीं
हुई है।

सचिन का खजाना

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण: आज चुनावी मैदान में होंगे 392 करोड़पति उम्मीदवार, 11 के पास नहीं एक भी रुपया

सचिन इनके लिए कर चुके हैं विज्ञापन

सचिन ने सबसे पहले एक बैंड-एड प्रोडक्ट का विज्ञापन किया था। इसके बाद उन्होंने बूस्ट, पेप्सी, एक्शन शूज, Adidas, ब्रिटानिया, फिएट पालियो, ESPN स्टार स्पोर्ट्स, सनफीस्ट, कैनॉन, जी-हॉन्ज, रोरिटो, Sanyo BPL, टोशिबा, कोलगेट, फिलीप्स, VISA, कैस्ट्रोल इंडिया, उजाला टेक्नो ब्राइट, कोका-कोला, Musafir.com के विज्ञापन किए। इसके अलावा सचिन National Egg Coordination Committee के 2003–05 तक, AIDS Awareness Campaign के 2005 में और Luminous India के 2010 से अभी तक प्रवक्ता रह चुके हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि क्रिकेट हो या कमाई, दोनों मामलों में सचिन तेंदुलकर खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Finance / Birthday Special: खेल के पिच पर ही नहीं, बल्कि कमाई की पिच पर भी ‘मास्टर’ हैं सचिन तेंदुलकर

ट्रेंडिंग वीडियो