मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) का कहना है कि कुछ युवा ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने में समस्याओं से जूझ रहे थे। ऐसे में स्मार्टफोन योजना के जरिए स्टूडेंट्स वेब पर उपलब्ध सूचनाओं के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पोस्ट की गई शिक्षण सामग्री को हासिल कर सकेंगे। इससे उन्हें पढ़ाई में आसानी होगी। मोबाइल वितरण के लिए सभी जिला मुख्यालय और कुछ प्रमुख शहरों को शामिल किया गया। सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया कि संबंधित शहर/जिले में पढ़ने वाले 15 छात्रों को कार्यक्रम में बुलाकर स्मार्टफोन दिए जाएंगे। पहले चरण में लगभग 1.75 लाख रुपए के स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। अभी तक करीब 50 हजार स्मार्टफोन बांटे गए हैं।
किन्हें मिलेगा स्मार्टफोन
इस योजना का लाभ महज पंजाब के रहने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा। स्मार्टफोन योजना के पहले चरण में सिर्फ लड़कियों को लाभ दिया जायेगा। बाद में लड़कों को भी फोन दिए जाएंगे। योजना का लाभ 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा स्टूडेंट का स्कूल आईडी कार्ड होना आवश्यक है। चूँकि यह योजना सिर्फ पंजाब के निवासियों के लिए है, इसके लिए प्रूफ के लिए निवास पत्र भी होना चाहिए। आवेदन करने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें। इसके अलावा आप संबंधित वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं।