किसान विकास पत्र ( KVP ) भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। यहां उपलब्ध हैं केवीपी
किसान विकास पत्र ( KVP ) देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है> इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने यानी करीब साढ़े बाहर वर्ष है।
केवीपी में निवेश करने की न्यूतम राशि 1000 रुपए है। यानी आप सिर्फ एक हजार के साथ इस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं। खास बात यह है कि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।
KVP के लिए वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ब्याज दर 6.9 फीसदी तय किया है। आपको निवेश 124 महीने में डबल हो जाएगा। अगर आप एकमुश्त 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मेच्योरिटी पर 2 लाख रुपए मिलेंगे।
निवेश करने वाले की उम्र 18 साल होना जरूरी है। नाबालिग योजना में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी। सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
अगर आपको FD पर इससे ज्यादा चाहिए तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पैसा निवेश करना सही रहेगा। इस खाते को आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए खुलवा सकते हैं।
इसी तरह आप मैच्योरिटी से पहले अपनी निवेश की हुई रकम को निकालते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग्स खाते जैसे ब्याज ही मिलेंगे। पांच साल के टाइम डिपॉजिट पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स यानी एनएससी (NSC) के तहत निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आयकर में भी छूट हासिल की जा सकती है।
अधिकतम 1.5 लाख रुपए का टैक्स लाभ लिया जा सकता है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में सालाना 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है।
इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। NSC खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर भी परैंट्स की देखरेख में खाता खुलवा सकते हैं।