WhatsApp Banking से घर बैठै आसानी से निपटाएं बैंक के काम, जानिए कैसे
दो तरह के होते हैं बचत खाते
पोस्ट ऑफिस में आप दो तरह के बचत खाते खुलवा सकते हैं। एक बचत खाता 20 रुपये से खुलता है, जिसमें सिंगल नाम से 1 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। वहीं, संयुक्त नाम से खुलवाने पर 2 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है। लेकिन, इसमें आपको चेक बुक की सुविधा नहीं मिलती है। इस खाते में 50 रुपये के न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है। वहीं, दूसरा खाता न्यूनतम 500 रुपये से खोला जा सकता है। इस सेविंग अकाउंट के साथ चेक बुक सहित एटीएम की भी सुविधा मिलती है। हालांकि, इस बैंक खाते में आपको न्यूनतम 500 रुपये का बैलेंस रखना जरूरी होता है।
40,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स की छूट
खास बात है कि ऑफिस बचत खाते में 40,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स की छूट मिलती है। पहले ये राशि 10 हजार रुपये तक थी, लेकिन बाद में सरकार ने इस सुविधा को बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया है।
Balika Samriddhi Yojana: इस योजना में बेटी को हर साल मिलती है Scholarship, ऐसें करें Apply
कैसे खुलवाएं बचत खाता ( Apply For Post Office Saving Account )
पोस्ट ऑफिस बचत खाता पोस्ट आफिस में बचत खाता खुलवाने के लिए आपको एक फार्म को भरना होगा। यह फार्म पोस्ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं। बचत खाते को खोलने के साथ ही केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके लिए आपको मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चाहिए होंगे।