scriptKVP Scheme: Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, गारंटी से डबल होगा पैसा, जानिए सबकुछ | Post Office kisan vikas patra kvp get double return know full details | Patrika News
फाइनेंस

KVP Scheme: Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, गारंटी से डबल होगा पैसा, जानिए सबकुछ

-Post Office Kisan Vikas Patra: हर निवेशक चाहता है कि उसका पैसा डबल ( Double Money Scheme ) हो जाए। -लेकिन, सही स्कीम और सही जगह निवेश करना जरूरी है। -पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra- KVP ) योजना में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न की गारंटी मिलती है।

Sep 16, 2020 / 11:17 am

Naveen

Post Office kisan vikas patra kvp get double return know full details

KVP Scheme: Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, गारंटी से डबल होगा पैसा, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली।
Post Office Kisan Vikas Patra: हर निवेशक चाहता है कि उसका पैसा डबल ( Double Money Scheme ) हो जाए। मार्केट में ऐसी कई स्कीम्स हैं, जहां आप निवेश ( Investment ) करके पैसा डबल कर सकते हैं। लेकिन, इन सब में पैसा डूबने का जोखिम बना रहता है। ऐसे में सही स्कीम और सही जगह निवेश करना जरूरी है। हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं, जहां आपका गारंटी से पैसा डबल हो जाएगा। सबसे अच्छी बात है कि इस योजना को खुद सरकार संचालित करती है। ऐसे में पैसे की सुरक्षा की पूरी गारंटी भी मिलती है। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra- KVP ) योजना की, यहां आपको निवेश करने पर बेहतर रिटर्न की गारंटी मिलती है।

KYC पूरी न होने समेत ये हैं कमियां तो नहीं मिलेगा PF का पैसा, आज ही कराएं खाते को अपडेट

124 महीने में डबल होगा पैसा
बता दें कि पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना में आपका निवेश 124 महीने में डबल हो जाएगा। 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। अगर आप इस योजना में एकमुश्त एक लाख रुपये की राशि निवेश करते हैं, तो आपको मेच्योरिटी पर 2 लाख रुपये रिटर्न में मिलेंगे।

मिलती है कई सुविधाएं
किसान विकास पत्र योजना में आपको कई सुविधाएं मिलती हैं। आप इसे ढाई साल बाद भुना सकते हैं। इसके अलावा योजना को दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। किसान विकास पत्र योजना में नॉमिनेशन की सुविधा भी जाती है।

कौन कर सकता है निवेश?
18 साल के बाद कोई भारतीय किसान विकास पत्र योजना में निवेश कर सकता है। खास बात है कि इस योजना में आपको सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है। हालांकि, इस योजना में नाबालिग भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी देखरेख अभिभावक को करनी होगी।

Hindi News / Business / Finance / KVP Scheme: Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, गारंटी से डबल होगा पैसा, जानिए सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो