scriptPost Office खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा सरकारी सब्सिडी का लाभ | Post Office get govt subsidies account linked to Aadhaar card | Patrika News
फाइनेंस

Post Office खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा सरकारी सब्सिडी का लाभ

-Post Office Savings Account: अगर आपका बचत खाता बैंक की जगह पोस्ट ऑफिस में है तो आपको भी सरकारी सब्सिडी ( Subsidy ) का फायदा मिल सकता है। -इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड ( Aadhar Card ) को अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते से लिंक कराना है।-इसके बाद आप सब्सिडी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( DBT ) सुविधा से खाते में ले सकते हैं।

Sep 09, 2020 / 12:39 pm

Naveen

Post Office get govt subsidies account linked to Aadhaar card

Post Office खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा सरकारी सब्सिडी का लाभ

नई दिल्ली।
Post Office Savings Account: अगर आपका बचत खाता बैंक की जगह पोस्ट ऑफिस में है तो आपको भी सरकारी सब्सिडी ( Subsidy ) का फायदा मिल सकता है। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड ( Aadhar Card ) को अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते से लिंक कराना है, इसके बाद आप सब्सिडी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( DBT ) सुविधा से खाते में ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस विभाग ( India Post ) ने सर्कुलर में कहा है कि सेविंग्स अकाउंट में DBT के बेनिफिट हासिल करने के लिए खाते को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है। आधार कार्ड को लिंक करने के लिए एप्‍लीकेशन/पर्चेज ऑफ सर्टिफिकेट फॉर्म में एक कॉलम शामिल किया गया है।

Custom Hiring Center : खेती से जुड़े मशीनों को किराए पर देकर किसान कर सकते हैं अच्छी कमाई, नई मशीनों की खरीदारी पर मिलेगी सब्सिडी

पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
पोस्‍ट ऑफिस ने एप्लीकेशन फॉर लिंकिंग/सीडिंग और रिसीविंग डीबीटी बेनिफिट्स इनटू पीओएसबी अकाउंट के नाम से फॉर्म जारी किया है। इसके जरिये खाताधारक अपने आधार से अपने बचत खाता को जोड़ सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन लिंक कराने के लिए खाताधारक अपनी आधार डिटेल्स को संबंधित पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा कर सकते हैं। बता दें कि सरकार ने अप्रैल में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट और अन्‍य छोटी बचत स्‍कीमों में निवेश करने के लिए कॉमन एप्‍लीकेशन फॉर्म जारी किया था।

आधार नंबर लिंक होना जरूरी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, अपने खाते को आधार नंबर के साथ लिंक (Aadhaar-Bank account link) करना जरूरी नहीं है। लेकिन, पेंशन, LPG सब्सिडी जैसी सरकारी सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए आधार नंबर जरूरी है।

अरुंधति स्वर्ण योजना : लड़की की शादी में सरकार देगी 10 ग्राम सोना, लाभ के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें

सर्कुलर में क्या कहा गया?
पोस्‍ट ऑफिस ने सर्कुलर में कहा है कि पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट ग्राहक सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें एप्‍लीकेशन फॉर्म भरकर अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा।

Hindi News / Business / Finance / Post Office खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा सरकारी सब्सिडी का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो