Agriculture Funds : सस्ते में सोलर पंप खरीद सकेंगे किसान, RBI के नए नियम से लोन लेना होगा आसान दूसरे राज्यों में 1 दिसंबर 2019 से ही आधार को अनिवार्य कर दिया गया था। जबकि कुछ जिलों में अभी भी बिना आधार के किसान किश्त ले पा रहे थे। मगर अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ पाने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा। आधार को अनिवार्य करने के पीछे सरकार का मकसद है कि योजना का लाभ असली किसानों को मिले। क्योंकि कई बार स्कीम में फर्जीवाड़े की शिकायत आती है, जिसके चलते असली हकदार को उसका हक नहीं मिल पाता है। इसलिए बैंक खाते से आधार के लिंक होने से किसान की पूरी डिटेल्स कंप्यूटराइज्ड हो जाएगी। इसी के आधार पर पीएम-किसान पोर्टल पर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा अपलोड किए गए लाभार्थियों के आधार सीडेड डेटा के जरिए जारी किए जाते हैं।
आधार से खाते को लिंक करने की प्रक्रिया
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आप उस बैंक में जाएं जिसका नंबर आपने योजना का लाभ पाने के लिए दिया हो। वहां मौजूद बैंक अधिकारी को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर हस्ताक्षर करके दें। साथ ही ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर जाएं। इससे आपका वेरिफिकेशन होगा। बैंक की ओर से ऑनलाइन आधार सीडिंग की जाएगी। इसमें आपका 12 अंकों का आधार नंबर भरा जाएगा। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इससे ये लिंक हो जाएगा। आधार को जोड़ने के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।