मर्चेंट लेंडिग प्रोग्राम (Merchant Lending Program) के तहत पेटीएम बिजनेस ऐप (Paytm Business app) पर कस्टमर्स आसानी से लोन ले सकते हैं। कर्ज के लिए कौन योग्य है और कौन नहीं इसका फैसला पेटीएम app के एल्गोरिद्म के आधार पर होगा। ये पैटर्न मर्चेंट द्वारा पेटीएम पर डेली किए गए सेटलमेंट के आधार पर फैसला करेगा। इसी से तय होगा कि loan लेने वाला व्यक्ति कर्ज चुकाने में सक्षम है या नहीं।
छोटे कारोबारियों को लोन लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो और उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े इसलिए सारी प्रक्रिया डिजिटल रखी गई है। आवेदक पेटीएम बिजनेस ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें किसी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि कस्टर की केवाईसी और जरूरी जानकारी पहले से ही ऐप में फीड होंगी।