scriptखर्च करने की जगह पॉकेट मनी Post Office RD Scheme में करें निवेश, बन जाएंगे लखपति | now earn huge profit by investing in recurring deposit with 50 rs | Patrika News
फाइनेंस

खर्च करने की जगह पॉकेट मनी Post Office RD Scheme में करें निवेश, बन जाएंगे लखपति

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit ) खाता छोटी बचत को निवेश ( POST OFFICE SMALL SAVING SCHEME) करने का एक पॉपुलर विकल्प है। इस स्कीम में मिनिमम 100 रूपए का निवेश किया जा सकता है।

Aug 05, 2020 / 04:35 pm

Pragati Bajpai

recurring deposits

recurring deposits

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से लोग निवेश करने से डर रहे हैं। शेयर मार्केट ( share market ) में म्यूचुअल फंड तक सेफ नहीं माने जा रहे हैं। जिसके चलते लोग निवेश के नए साधन ढूंढ रहे हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस एक बढ़िया निवेश का ऑप्शन ( best investment option ) बन कर उभरा है । यहां पैसे की गारंटी के साथ ब्याज दर भी अच्छी है। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit ) खाता छोटी बचत को निवेश ( POST OFFICE SMALL SAVING SCHEME) करने का एक पॉपुलर विकल्प है। आरडी में मिनिमम 100 रुपये का निवेश भी किया जा सकता है। यहां आपके जमा पैसों पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है। वैसे तो ये एक छोटी बचत स्कीम ( small saving scheme ) है, लेकिन इसमें निवेश कर आप बड़ा फायदा उठा सकते हैं।

Good News ! IRDAI ने बदले नियम, अब Insurance Companies मिनटों में जारी कर सकेंगी

रिकरिंग डिपॉजिट वैसे तो 5 साल में मैच्योर होती है लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। खास बात ये है कि आप इस स्कीम में ऑनलाइन भी इंवेस्ट कर सकते हैं यानि कि आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। 50 रुपए की रोज की बचत से आप कुछ सालों में 4.3 लाख तक का फंड बना सकते हैं। नहीं समझे हर दिन 50 रूपए बचाकर आप मंथली 1500 रुपए का निवेश कर पाएंगें। अगर आरडी पर 5.8 फीसदी तिमाही पर ब्याज मिल रहा है तो 5 साल की मेच्योरिटी पर रकम 1.05 लाख रुपए हो जाएगा। और 15 साल की मेच्योरिटी पर यही रकम बढ़कर 4.3 लाख रुपए हो जाएगी ।

Insurance Claim : 31 जुलाई तक बीमा कंपनियों को मिले 1300 करोड़ रुपए के 80 हजार से ज्यादा क्लेम

RD की खासियत-हम आरको पहले ही बता चुके हैं कि आप इसकी मैच्योरिटी पीरियड को 5-5 साल आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके सिवाय भी इसकी कई खास बाते हैं जैसे-

Hindi News / Business / Finance / खर्च करने की जगह पॉकेट मनी Post Office RD Scheme में करें निवेश, बन जाएंगे लखपति

ट्रेंडिंग वीडियो