कंपोस्ट बनाकर उसपर बटन मशरूम की खेती ( mushroom farming ) की जा सकती है। एक क्विंटल कम्पोस्ट में डेढ़ किलो बीज लगते हैं। 4 से 5 क्विंटल कंपोस्ट बनाकर करीब 2000 किलो मशरूम पैदा हो जाता है। अब 2000 किलो मशरूम को 150 रूपए के हिसाब से भी बेचा जाए तो ये 3 लाख की कीमत का हो जाता है । इतना मशरूम उगाने में 50 हजार रुपए से ज्यादा लागत नहीं आती है। इसका मतलब है आपको 2 लाख 50 हजार रुपए प्रॉफिट मिलता है।
आजकल सभी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती ( mushroom farming ) की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप इसी बड़े पैमाने पर खेती करने की योजना बना रहे हैं तो बेहतर होगा एक बार इसकी सही ढंग से ट्रेनिंग जरूर लें।