scriptMajhi Kanya Bhagyashree Scheme: इस योजना में परिवार को मिलते हैं 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन | Majhi Kanya Bhagyashree Scheme eligibility know how to apply | Patrika News
फाइनेंस

Majhi Kanya Bhagyashree Scheme: इस योजना में परिवार को मिलते हैं 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

-Majhi Kanya Bhagyashree Scheme 2020: लड़कियों के अनुपात में सुधार लाने और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माझी कन्या भाग्यश्री योजना की शुरुआत की गई। -महाराष्ट्र सरकार ने ( Maharashtra Govt Schemes ) 1 अप्रैल 2016 को इस योजना को लॉन्च किया था।-इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। -इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।

Aug 28, 2020 / 03:23 pm

Naveen

नई दिल्ली।
Majhi Kanya Bhagyashree Scheme 2020: लड़कियों के अनुपात में सुधार लाने और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माझी कन्या भाग्यश्री योजना की शुरुआत की गई। महाराष्ट्र सरकार ने ( Maharashtra Govt Schemes ) 1 अप्रैल 2016 को इस योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।

अगर माता या पिता एक लड़की के जन्म होने के एक वर्ष के अंदर नसबंदी ( Family Planning ) करवाते हैं, तो सरकार उन्हें 50 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराएगी। यह राशि बेटी के नाम बैंक जमा की जाएगी। वहीं, दूसरी लड़की पैदा होने के बाद नसबंदी करने पर दोनों लड़कियों के नाम 25000-25000 रुपये बैंक में जमा किए जाएंगे।

COVID-19 स्पेशल बीमा की बढ़ी डिमांड, एक महीने से भी कम समय में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने ली पॉलिसीज

किसे मिलेगा फायदा
इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 7.5 लाख रूपये होनी चाहिए। इसके लिए एक बेटी के जन्म के बाद 1 वर्ष के भीतर या दूसरी बेटी के जन्म के 6 महीने के भीतर नसबंदी करानी अनिवार्य है। वहीं, माता या पिता महाराष्ट्र निवासी होने चाहिए। लड़की की उम्र 6 साल और 12 साल पूरा होने पर बैंक में जमा धनराशि का ब्याज ही निकाला जा सकता है। लड़की की उम्र 18 साल पूरा होने बाद मूलधन और ब्याज दोनों ही निकाला जा सकता है।

माझी कन्या भाग्यश्री योजना के लाभ? ( benefits of Majhi Kanya Bhagyashree Scheme )
इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को मिलेगा। इसके लिए लड़की के मां के नाम पर नेशनल बैंक में जॉइंट अकाउंट खोला जाएगा। खाते के साथ ही दोनों को इसके तहत एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा और 5000 रूपये का ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी मिलेगी। इस राशि का उपयोग केवल लड़की की शिक्षा के लिए किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन? ( Apply For Majhi Kanya Bhagyashree Scheme )
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप महाराष्ट्र शासन विभाग की Official Website पर जाकर माझी कन्या भाग्यश्री योजना का Application Form डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको सभी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद इसे नजदीकी महिला और बाल विकास के कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।

Hindi News / Business / Finance / Majhi Kanya Bhagyashree Scheme: इस योजना में परिवार को मिलते हैं 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो