बाइक के हैं शौकीन आपको बता दें कि शाहिद के पास एक से एक स्टाईलिश कारें हैं। इसके साथ इस स्टार को बाइक का भी काफी शौक है। इस समय शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ मुंबई वाले घर में रह रहे हैं। साथ ही इनकी पत्नी अभी हाल ही में स्किनकेयर उत्पाद ओले के विज्ञापन में भी नजर आई थीं। वहीं, YouTube चैनल के अनुसार, शाहिद कपूर की कुल संपत्ति 2.06 करोड़ रुपए है और वार्षिक आय 10.34 करोड़ रुपए है।
10 करोड़ के घर के हैं मालिक बॉलीवुड अभिनेता ने अपने शुरुआती कुछ वर्षों के दौरान यह घर खरीदा था। ज्यादातर बॉलीवुड अभिनेताओं की तरह शाहिद की भी ज्यादातर संपत्ति भी मुंबई में है। यह अपार्टमेंट शाहिद कपूर के इस आलीशान घर की कीमत 10 करोड़ रुपए है।
यामाहा MT01 के अलावा भी हैं ये बाइकें शाहिद कपूर के पास यामाहा MT01 है, जिसकी कीमत 10.5 लाख रुपए है। इसके साथ ही उनके पास एक और मोटरबाइक है जो बत्ती गुल मीटर चालू में दिखाई दी थी जो हार्ले डेविडसन से भी ऊपर है और इस बाइक की कीमत 18.11 लाख रुपए है और शाहिद को अक्सर मुंबई की सड़कों पर इन बाइक पर घूमते हुए देखा गया है।
मर्सिडीज बेंज जब क्लास की बात आती है, तो आज भी लोग मर्सिडीज बेंज की ओर रुख करते हैं और शाहिद भी अलग नहीं हैं। हैदर स्टार के पास मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास है, जिसकी कीमत 92 लाख रुपए है। सिल्वर रंग की कार शाहिद की पसंदीदा बाइकों में से एक है। साथ ही उनके पास जगुआर एक्सकेआर-एस भी है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। वहीं इनके पास मर्सिडीज बेंज S400 भी है, जिसकी कीमत 1.28 करोड़ रुपए है।
2003 में मूवी के साथ की थी शुरुआत वहीं आपको बता दें कि शाहिद कपूर ने 2003 में रोमांटिक कॉमेडी इश्क-विश्क के साथ मूवी की शुरुआत की थी। इस मूवी के बाद शाहिद ने विवाह, चुप-चुप के, थ्रिलर 36 चाइना टाउन जैसी कई फिल्मों में भाग लिया है।