फाइनेंस

SBI की Home Loan Scheme में मिलेगी 2.67 लाख रुपए की छूट, जानिए कैसे उठाए फायदा

सालाना इनकम 6-18 लाख रुपए के बीच कमाने वाले लोगों को मिलता है फायदा
सरकार ने सब्सडी लिंक होम लोन स्कीम की अवधि एक साल बढ़ाने का फैसला किया

Jun 26, 2020 / 12:10 pm

Saurabh Sharma

know about sbi pmay affordable housing through credit linked subsidy

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ( Government of India ) न सब्सिडी लिंक होम लोन स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY ) की सीमा को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब इसका फायदा मार्च 2021 तक लिया जा सकेगा। इस स्कीम लाभ वो ही लोग सकते हैं जिनकी सालाना आय 6-18 लाख रुपए के बीच होती है। इस स्कीम के तहत सरकार 2.67 लाख रुपए की छूट देती है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की ओर से जानकारी दी गई है कि इस स्कीम से अभी तक 10 लाख लोग फायदा ले चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इस स्कीम से कैसे और कौन लोग फायदा ले सकते हैं।

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर, Govt बदलेगी Gratuity का 5 साल वाला नियम!

इस तरह से करें अप्लाई
– योजना का लाभ बैंकों में होम लोन के लिए आवेदन कर सब्सिडी की मांग करें।
– आप सब्सिडी के पात्र होंगे तो आवेदन केन्द्रीय नोडल एजेंसी भेजा जाएगा।
– आवेदन मंजूर होने पर नोडल एजेंसी बैंक को सब्सिडी वाली राशि भेजेगी और आपके अकाउंट में आ जाएगी। इससे आपके कुल लोन राशि कम हो जाएगी।
– इसी घटी राशि पर ईएमआई तय होगी
– लोन की राशि सब्सिडी का फायदा उठाने की तय सीमा से ज्यादा है तो अतिरिक्त राशि पर मौजूदा दर से ब्याज देना होगा।

Coronavirus के बीच Byju’s का 4 हजार नौकरी देने का ऐलान, जानिए किन लोगों को Hire करेगी कंपनी

किसे मिलेगा फायदा, किसे नहीं
– नियमों के अनुसार जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर भारत में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए।
– परिवार के किसी भी सदस्य ने पहले सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी हाउसिंग स्कीम का लाभ न लिया हो-
– शादीशुदा दंपत्ति होने पर सिंगल और ज्वॉइंट स्वामित्व दोनों की अनुमति हैख्, लेकिन दोनों विकल्पों के लिए 1 सब्सिडी ही मिलेगी।
– इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन, लोअर इनकम ग्रुप और मिडिल इनकम ग्रुप के लोग ही स्कीम का फायदा ले पाएंगे।
– स्कीम के तहत अंतर्गत लाभार्थियों को केवल एक नई रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने या निर्माण करने की अनुमति होगी।

लगातार 20वें दिन Petrol और Diesel की कीमत में इजाफा, आसमान पर पहुंचे दाम

किसको मिलेगी कितनी सब्सिडी
– 6 लाख रुपए तक के सालानाआय वाले को 6 लाख रुपये के लोन पर 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलेगी। लोन अधिकतम 20 साल के लिए होना चाहिए।
– 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपए तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी। लोन अधिकतम 20 साल के लिए होना जरूरी।
– 18 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले को 12 लाख रुपए तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। लोन अधिकतम 20 साल के लिए होना चाहिए।

Hindi News / Business / Finance / SBI की Home Loan Scheme में मिलेगी 2.67 लाख रुपए की छूट, जानिए कैसे उठाए फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.