दो PAN Card रखने वाले हो जाएं सावधान! लगेगा 10,000 रुपये का जुर्माना
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है। इस योजना में 14 साल तक निवेश करने पर बेटी के 21 साल की उम्र में एक मोटी रकम मिलती है। खास बात है कि योजना में अधिकतम जमा करके मैच्योरिटी पर करीब 64 लाख की राशि प्राप्त की जा सकती है, जो बेटी के भविष्य में काम में ली जा सकती है। पोस्ट ऑफिस की योजना होने के कारण निवेश का पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
इस योजना के माता-पिता को केवल 14 साल तक निवेश करना होता है। इसके बाद 21 साल होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है। 14 साल के बाद क्लोजिंग राशि पर 7.6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा। सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये निवेश से शुरुआत की जा सकती है। इसमें अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लड़की की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
खाते में मौजूद बैलेंस से ज्यादा रकम कर सकते हैं Withdraw, SBI दे रहा है ये खास सुविधा
PPF योजना के फायदे
इस योजना के तहत आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खाता खोल सकते हैं। इसमें न्यूनतम 100 रुपये निवेश किया जा सकता है। इसके बाद हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं। अधिकतम इसमें 15 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस योजना में निवेश के जरिए 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का लाभ लिया जा सकता है।