आपको कौन-सी कार खरीदनी है और किस काम के लिए चाहिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए पहले से ही जानकारी जुटा लें, जिससे बाद में समस्या न हो। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपनी पसंदीदा कार के बारे में जान सकते हैं। गाड़ी मॉडल का प्राइस क्या है, उसके क्या फायदे हैं। साथ ही डीलर्स कहां-कहां है और किस जगह कितना डिस्काउंट मिल रहा है। इन सबकी डिटेल्स हासिल करने से आपको गाड़ी लेने से पहले रेट और बाकी चीजों की तुलना करने में आसानी होगी।
गाड़ी आपको किस बजट में चाहिए इसका आंकलन बेहद जरूरी है। आप इसे कैश में लेना चाहते हैं या इसके लिए लोन चाहते हैं ये बात भी आपको तय करना होगा। अगर आप कार फाइनेंस कराने वाले हैं तो किस बैंक पर कितना पर्सेंट चार्ज लग रहा है और वे क्या सुविधाएं दे रहे हैं। इसके बारे में पता कर लें। इंटरनेट एवं कार डीलरों से बातचीत करके अपने बजट की 5 से 10 कारें छांट लें। अब इनमें से तय करें कि आपको कौन—सी गाड़ी लेनी है। ऐसा करने पर लास्ट टाइम कंफ्यूजन नहीं होगा।
कार फाइनल करते समय कभी जल्दबाजी न करें। अच्छे से सोच—समझ लें इसके बाद टेस्ट ड्राइव जरूर लें। जिससे आप कार के फीचर्स का अंदाजा लगा सकेंगे। टेस्ट ड्राइव के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।
फेस्टिव सीजन में गाड़ी लेना काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि इस समय अलग—अलग कंपनियां ग्राहकों को खास डील देती हैं। इसलिए किस शोरूम में सबसे ज्यादा ऑफर्स मिल रहे हैं इस पर नजर बनाए रखें। कई डीलर्स डाउनपेमेंट में डिस्काउंट्स के साथ अलग से कुछ एसेसरीज भी गिफ्ट करते हैं। ऐसे में आपको डबल फायदा हो सकता है।