फाइनेंस

पहली कार खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं खाएंगे मात

Car Buying Tips : गाड़ी खरीदते समय बजट के अनुसार कई गाड़ियों के बारे में जुटाएं जानकारी
फेस्टिव सीजन में किस डीलर के यहां ज्यादा सुविधाएं मिल रहीं हैं इस बारे में भी पता करें

Nov 03, 2020 / 12:33 pm

Soma Roy

Car Buying Tips

नई दिल्ली। चार पहिया गाड़ी (four wheeler) से चलना और मकान, ये दो चीजें ही ज्यादातर हर किसी का सपना होता है। इसलिए इसमें इंवेस्टमेंट भी बड़ा सोच-समझकर करना होता है। क्योंकि इसमें आपकी कमाई का एक अहम हिस्सा लगने वाला होता है। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन गाड़ी खरीदने (Buying Car) का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
जुटाएं जानकारी
आपको कौन-सी कार खरीदनी है और किस काम के लिए चाहिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए पहले से ही जानकारी जुटा लें, जिससे बाद में समस्या न हो। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपनी पसंदीदा कार के बारे में जान सकते हैं। गाड़ी मॉडल का प्राइस क्या है, उसके क्या फायदे हैं। साथ ही डीलर्स कहां-कहां है और किस जगह कितना डिस्काउंट मिल रहा है। इन सबकी डिटेल्स हासिल करने से आपको गाड़ी लेने से पहले रेट और बाकी चीजों की तुलना करने में आसानी होगी।
बजट का रखें ख्याल
गाड़ी आपको किस बजट में चाहिए इसका आंकलन बेहद जरूरी है। आप इसे कैश में लेना चाहते हैं या इसके लिए लोन चाहते हैं ये बात भी आपको तय करना होगा। अगर आप कार फाइनेंस कराने वाले हैं तो किस बैंक पर कितना पर्सेंट चार्ज लग रहा है और वे क्या सुविधाएं दे रहे हैं। इसके बारे में पता कर लें। इंटरनेट एवं कार डीलरों से बातचीत करके अपने बजट की 5 से 10 कारें छांट लें। अब इनमें से तय करें कि आपको कौन—सी गाड़ी लेनी है। ऐसा करने पर लास्ट टाइम कंफ्यूजन नहीं होगा।
टेस्ट ड्राइव जरूरी
कार फाइनल करते समय कभी जल्दबाजी न करें। अच्छे से सोच—समझ लें इसके बाद टेस्ट ड्राइव जरूर लें। जिससे आप कार के फीचर्स का अंदाजा लगा सकेंगे। टेस्ट ड्राइव के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।
ऑफर्स पर बनाए रखें नजर
फेस्टिव सीजन में गाड़ी लेना काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि इस समय अलग—अलग कंपनियां ग्राहकों को खास डील देती हैं। इसलिए किस शोरूम में सबसे ज्यादा ऑफर्स मिल रहे हैं इस पर नजर बनाए रखें। कई डीलर्स डाउनपेमेंट में डिस्काउंट्स के साथ अलग से कुछ एसेसरीज भी गिफ्ट करते हैं। ऐसे में आपको डबल फायदा हो सकता है।

Hindi News / Business / Finance / पहली कार खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं खाएंगे मात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.