यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेक्टर के प्रदर्शन से शेयर बाजार फिर नई ऊंचाईयों पर पहुंचा, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर
यस बैंक ने स्थगित कर दिया यह कांट्रैक्ट
आईसीआरए ने कहा, “बैंक की सॉल्वेंसी प्रोफाइल कुल एनपीए/सीईटी के 36 फीसदी 30 सितंबर, 2019 (30 जून, 2019 तक 27 फीसदी) को होने के साथ कमजोर बनी हुई है।” यस बैंक ने इस महीने की शुरुआत में 1.2 अरब डॉलर के बाध्यकारी प्रस्ताव पर विचार करने का निर्णय स्थगित कर दिया था। इसे निवेशक इर्विन सिंह ब्रिच ने प्रस्तुत किया था। आईसीआरए ने उजागर किया कि अगर बैंक उक्त प्रस्ताव को स्वीकार करता है तो इसे अपने संकटग्रस्त लोन के शेयर को घटाने की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 10 दिन के बाद डीजल हुआ महंगा, पेट्रोल के दाम स्थिर
यस बैंक के शेयर में तेजी
भले ही आज यस बैंक की रेटिंग में गिरावट आई हो, लेकिन शेयर बाजार में बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यस बैंक के शेयर में 6.52 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आज बैंक का शेयर 49.80 रुपए पर बंद हुआ है। जबकि बुधवार को यस बैंक का शेयर 46.75 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि बांबे स्टॉक एक्सचेंज में यस बैंक के शेयर में 6.74 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।