scriptPost Office अकाउंट को आधार से जोड़ते ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जानें कैसे करें लिंक | How To Link Aadhaar With Post Office Account, Know Easy Method | Patrika News
फाइनेंस

Post Office अकाउंट को आधार से जोड़ते ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जानें कैसे करें लिंक

Link Aadhaar With Post Office Account : 31 दिसंबर तक करा सकते हैं डाकखाने के बचत खाते को आधार से लिंक
आधार से खाते को जोड़ने के लिए आपको डाकखाने की ओर से जारी किया गया एक खास फॉर्म भरना होगा

Sep 16, 2020 / 03:02 pm

Soma Roy

post_office.jpg

Link Aadhaar With Post Office Account

नई दिल्ली। अगर आपका बचत खाता पोस्ट ऑफिस में है तो आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अकाउंट से लिंक कराना होगा। इससे आप सरकार की ओर से तमाम योजनाओं पर मिलने वाली छूट और सब्सिडी का लाभ उठा सकते है। आधार के खाते से जुड़ते ही सब्सिडी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से खाते में ले सकते हैं। इस सिलसिले में डाकखाने की ओर से हाल ही में एक सर्कुलर भी जारी किया गया था। जिसमें सरकारी सब्सिडी (Subsidy) का लाभ अकाउंट में सीधे तौर पर लेने के लिए आधार को जरूरी बताया था। ग्राहकों की सुविधा के लिए डाकखाने की ओर से एप्‍लीकेशन/पर्चेज ऑफ सर्टिफिकेट फॉर्म में एक कॉलम भी शामिल किया गया है। जिसमें खाताधारक आधार का विकल्प चुन सकते हैं।
अगर आप नए कस्टमर हैं तो एप्लीकेशन में आधार के इस विकल्प पर टिक कर लें। वहीं पुराने कस्टमर्स अपने नजदीकी डाकखाने में जाकर इसे अपग्रेड करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन फॉर लिंकिंग/सीडिंग और रिसीविंग डीबीटी बेनिफिट्स इनटू पीओएसबी अकाउंट के नाम से जारी किया गया फॉर्म भरना होगा। इससे खाताधारक अपने आधार से अपने बचत खाता को जोड़ सकते हैं। आधार को लिंक करने का काम डाकखाने की वेबसाइट पर जाकर भी हो सकता है। आप चाहे तो इसे ऑफलाइन भी लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म अपने पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा करना होगा।
अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है, लेकिन आपने इसके लिए आवेदन कर रखा है तो आप आधार इनरॉलमेंट नंबर भी सबमिट कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप आधार डाकखाने के अकाउंट से लिंक हो जाएगा। इसके बाद जब आपका आधार बनकर मिल जाए तो इसकी एक फोटोकॉपी जमा कर दें। आधार कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इसी के जरिए आप पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र योजना (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) आदि का लाभ पहले की तरह ले सकेंगे। इसके अलावा डीटीबी फैसिलिटी से पेंशन, LPG पर मिलने वाली छूट आदि सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा सकेंगे।

Hindi News / Business / Finance / Post Office अकाउंट को आधार से जोड़ते ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जानें कैसे करें लिंक

ट्रेंडिंग वीडियो