अगर आप नए कस्टमर हैं तो एप्लीकेशन में आधार के इस विकल्प पर टिक कर लें। वहीं पुराने कस्टमर्स अपने नजदीकी डाकखाने में जाकर इसे अपग्रेड करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन फॉर लिंकिंग/सीडिंग और रिसीविंग डीबीटी बेनिफिट्स इनटू पीओएसबी अकाउंट के नाम से जारी किया गया फॉर्म भरना होगा। इससे खाताधारक अपने आधार से अपने बचत खाता को जोड़ सकते हैं। आधार को लिंक करने का काम डाकखाने की वेबसाइट पर जाकर भी हो सकता है। आप चाहे तो इसे ऑफलाइन भी लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म अपने पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा करना होगा।
अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है, लेकिन आपने इसके लिए आवेदन कर रखा है तो आप आधार इनरॉलमेंट नंबर भी सबमिट कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप आधार डाकखाने के अकाउंट से लिंक हो जाएगा। इसके बाद जब आपका आधार बनकर मिल जाए तो इसकी एक फोटोकॉपी जमा कर दें। आधार कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इसी के जरिए आप पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र योजना (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) आदि का लाभ पहले की तरह ले सकेंगे। इसके अलावा डीटीबी फैसिलिटी से पेंशन, LPG पर मिलने वाली छूट आदि सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा सकेंगे।