1.इस योजना के तहत आवेदन केवल करने वाले के पास खेती के लिए अपनी जमीन होनी चाहिए। साथ ही उसके पास सिंचाई का स्थाई स्रोत होना जरूरी है।
सोलर पम्प पर सब्सिडी लेने के लिए सरकार की कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान https://cmsolarpump.mp.gov.in/ वेब पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं। यहां अप्लाई करने का एक विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें किसान को अपनी पर्सनल जानकारियां भरनी होंगी। फॉर्म भरते ही इसे सबमिट कर दें। ऐसा करते ही आपके पास एक मैसेज आएगा, जो बताएगा कि आपने योजना के तहत खुद को रजिस्टर्ड कराया है।
सोलर पंप योजना के तहत किसानों को सस्ते दर पर सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे। इसके तहत किसानों को महज 10 प्रतिशत रकम खर्च करनी होगी। जबकि 60 प्रतिशत रकम सरकार की ओर से दी जाएगी। बाकी के बचे हुए 30 प्रतिशत बैंकों की ओर से दिए जाएंगे।
इस योजना की घोषणा साल 2018-19 के आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से की गई थी। इसके तहत सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पर बल दिया गया था। तभी सोलर पंप योजना को भी इसमें शामिल किया गया था। इससे किसानों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा। इस योजना में केंद्र सरकार की ओर 1.48 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। सरकार का लक्ष्य साल 2022 तक देश के तीन करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है।