रेडी है yes bank का रिवाइवल प्लान
RBI के दखल के बाद कई बड़े बैंक YES Bank में निवेश को तैयार हैं । yes bank में निवेश करने वालों में ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ-साथ राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी और अजीम प्रेमजी ट्रस्ट शामिल हैं और ये सभी मिलकर Yes Bank में 12,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगे
ICICI, AXIS , कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC ने अपना निवेश प्लान बताया है। HDFC बोर्ड ने इक्विटी के जरिए यस बैंक में 1000 करोड़ रुपए निवेश की इजाजत दे दी है। इसी तरह एक्सिस बैंक भी यस बैंक में 600 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक ने 500 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही है। इसके अलावा ICICI बैंक के बोर्ड ने यस बैंक में 1000 करोड़ रुपए निवेश करने की मंजूरी दे दी है।